Bholi Soorat Dil Ke Khote, Albela (1951) भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे नये ज़माने के ये छैला, उजले कपड़े दिल है मैला नये ज़माने के ये छैला, उजले कपड़े दिल है मैला रंग-रंगीली इनकी टाई, घर में लेकिन कड़की छाई कड़की छाई, कड़की छाई, कड़की छाई रंग-रंगीली इनकी टाई, घर में लेकिन कड़की छाई फ़शिओन बड़े मोटे मोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे नये ज़माने की ये नारी ऊँची सन्दल बाँकी सादी नये ज़माने की ये नारी ऊँची सन्दल बाँकी सादी नैनों में कजरा होंठों पे लाली हाथ में कंगन कान में बाली, कान में बाली नैनों में कजरा होंठों पे लाली नखरे बड़े मोटे मोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे हुस्न और इश्क़ की ये लड़ाई, शुरू से जग में होती आयी ना कोई जीते ना कोई हारे, अजी क्यों न दिल मिल जाये सारे न हम बड़े न तुम छोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे भोली सूरत दिल के खोटे नाम बड़े और दरशन छोटे, दरशन छोटे